नंगेली नाम की लड़की ने अपना स्तन केवल इसलिए काट दिया क्योंकि उस समय मे स्तन ढकने के लिए टेक्स देना पड़ता था,
#सत्ता_नही_अब_व्यवस्था_परिवर्तन_की_बारी_है
नंगेली नाम की लड़की ने अपना स्तन केवल इसलिए काट दिया क्योंकि उस समय मे स्तन ढकने के लिए टेक्स देना पड़ता था, ओर उसके पास टेक्स देने के लिए अनाज, पैसे, मुहरे, कोड़ी या कोई विशेष वस्तु न थी।
आग्रह करने पर भी ब्राह्मण राजा त्रावणकोर के लोग नही माने तो उसने अपने स्तन काट कर ही उसके सामने रख दिये, उसका मानना होगा कि जब स्तन ही न रहे तो टेक्स नही देना होगा, लेकिन जिंदगी से हार गई।
दूसरी फोटो में कुछ लोग टीपू सुल्तान की फोटो जला रहे है, क्योकि टीपू सुल्तान ने इस प्रथा को बंद कर दिया
आपके पास दिमाग है तो सोचिए कि कौन सही था, महिलाओ की पूजा की दुहाई देने से काम नही चलता, इतिहास और वर्तमान बहुत कुछ बोलता है।
आज ये मनुवादी टीपू सुल्तान की फ़ोटो जलाकर इसी बात का विरोध दर्ज करा रहे है कि टीपू सुल्तान ने स्तन टेक्स को क्यों बन्द किया
Comments
Post a Comment