727. भारत के महान योद्धा ईस्ट इंडिया कंपनी को सबसे पहले पराजित करने वाले #टीपू_सुल्तान के बारे में संघ का कहना है कि वो हिंदू विरोधी थे, क्यों कि उन्होंने बहुत से पेशवाओ का क़त्ल किया था। अगर टीपू सुल्तान हिंदू विरोधी होते तो उनकी सेना में जितने मुसलमान थे उतने हिंदू न होते, संघ ने ये तो बता दिया कि पेशवाओ का क़त्ल टीपू सुल्तान ने किया, लेकिन क्यों किया...ये क्यों नही बताया? पेशवाओ की हत्याएं करने का जो आरोप टीपू सुल्तान पर है वह #त्रावणकोर_राज्य में है। जहाँ का मनुवादी राजा एक ऐय्याश और निरंकुश राजा था और उसके जुल्मों से वहाँ की जनता को छुटकारा दिलाने के लिए टीपू ने उस पर आक्रमण किया और युद्ध में त्रावणकोर की सेना में शामिल सारे पेशवा मारे गये। त्रावणकोर राज्य में एक प्राचीन परंपरा के अनुसार #नंबूदिरी, #नायर, #दलित #नादर जैसी जातियों की #औरतों_को_अपने_शरीर_का_ऊपरी_हिस्सा_ढांकना प्रतिबंधित था। #नंबूदिरी_औरतों_को_घर_के_भीतर ऊपरी शरीर को खुला रखना पड़ता था। वे घर से बाहर निकलते समय ही अपना सीना ढक सकती थीं। लेकिन मंदिर में उन्हें ऊपरी वस्त्र खोलकर ही जाना होता ...