मुंबई के कुर्ला में ट्विटर ऑफिस पर भीम आर्मी पहुंची
आज भीम आर्मी मुंबई की टीम ने पूरा दिन जातिवादी @TwitterIndia के ऑफिस को बंद करके रखा और काम नही होने दिया। टीम शाम को ऑफिस से बाहर निकली उनको एक दिन का समय दिया है ओर कहा वरना परसों को ट्विटर के मुंबई और दिल्ली दोनों ऑफिस पर तालेबंदी कर दी जाएगी।
ट्विटर इंडिया के मुंबई ऑफिस में #BhimArmy के डेलिगेशन के साथ वार्ता करते ट्विटर के अधिकारी. आज ट्विटर के मुंबई ऑफिस में कोई काम नहीं हो पाया. भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहां लगातार मौजूद रहे. ट्विटर ने 24 घंटे के अंदर सुधार करने का वादा किया है.
भीम आर्मी की ट्विटर के अधिकारियों के साथ दूसरे चरण की मीटिंग शुरू होने पर ट्विटर के अधिकारियों ने अपनी गलती मानी।
दिलीप मंडल ने बताया कि
ए भाई @TwitterIndia,
पागल हो गए हो क्या? प्रो @ratanlal72 ने अपने टीचर के लिए ब्लड डोनेशन की अपील की थी. सहमति से नंबर शेयर किया. उसे बहाना बना आपने दलित चिंतक डॉ. रतन लाल पर कलरोक लगा दी. दंगाइयों और नफरती चिंटुओं पर कभी लगाई पाबंदी?
#RemoveBlueTickOfDilipMandal ट्रैंड कर रहा है. हटा दो. हम तो आपकी सदियों की नफरत का सार्वजनिक तमाशा देखना चाहते हैं. 500 अराजनीतिक बहुजनों को ट्विटर ने वेरिफाई न किया तो मैं खुद ही हटा दूंगा अपना ब्लू टिक. लिस्ट जारी करे ट्विटर.
ओर कहा
बात ब्लू टिक या वेरिफिकेशन की नहीं है. मैंने अपने वेरिफिकेशन के लिए ट्विटर से न कभी कहा न कहूंगा. लेकिन ये सवाल अपनी जगह पर है कि प्रकाश आंबेडकर, भीम आर्मी चीफ, वामन मेश्राम, अली अनवर, किरोड़ी लाल मीणा, प्रो विवेक कुमार... वेरिफाई क्यों नहीं हैं
मैं ऐसे कई सवर्ण लोगों को जानता हूं जिन्हें 300 से ज्यादा फॉलोवर होने पर ट्विटर ने वेरिफाई किया है. ट्विटर एक स्टैंडर्ड सेट करे और उससे ज्यादा फॉलोवर होने पर आईडी लेकर ब्लू टिक दे. स्टैंडर्ड सब के लिए समान हो. बेईमानी बंद हो.
तीन घंटे के लिए ट्रेंड करें #verifySCSTOBCMinority
"शट डाउन कास्टिस्ट ट्विटर" ट्रैंड कराने के लिए सही दिन और समय क्या होगा?
ट्विटर का धंधा इसी की वजह से तो चल रहा है कि हमारे लोग यहां भीड़ बनाकर मौजूद हैं. वो चाहते हैं कि हम सिर्फ भीड़ बनकर दूसरों के लिए "वाह सरजी" करें. फॉलो और लाइक करें.
दिलीप मंडल ने डायरेक्टर पा रंजीत के ट्विटर अकाउंट के वेरीफाइड ना होने पर भी सवाल उठाए कहा
काला और कबाली जैसी फिल्मों से दुुनिया में धूम मचाने वाले डायरेक्टर pa. रंजीत @beemji आंबेडकरवादी हैं. इसके अलावा उनके एकाउंट को वेरिफाई न किए जाने की क्या वजह हो सकती है. देश का सबसे सफल डायरेक्टर है. 8 लाख फॉलोवर हैं.
जातिवादी हैं ट्विटर के लोग.
Comments
Post a Comment