Skip to main content

KBC 11 में अमिताभ बच्‍चन, सहवाग के सामने रो पड़ीं हिमा दास, कहा- मां बीमार थी और मैं देश के लिए खेल रही थी

KBC 11 में अमिताभ बच्‍चन, सहवाग के सामने रो पड़ीं हिमा दास, कहा- मां बीमार थी और मैं देश के लिए खेल रही थी

अमिताभ बच्‍चन की मेजबानी वाले इस शो में हिमा दास (Hima Das) केबीसी कर्मवीर (KBC Karmveer) एपिसोड के तहत नजर आईं. इसमें उन्‍होंने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ मिलकर पैसे भी जीते और अपने करियर के बारे में भी बात की.

Bhimarmyno1
मुंबई. युवा ए‍थलीट हिमा दास (Hima Das) शुक्रवार को दुती चंद (Dutee Chand) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ कौन बनेगा करोड़पति 11 में शामिल हुईं. अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की मेजबानी वाले इस शो में वह केबीसी (KBC) कर्मवीर एपिसोड के तहत नजर आईं. इसमें उन्‍होंने सहवाग के साथ मिलकर पैसे भी जीते और अपने करियर के बारे में भी बात की. हिमा, दुती और सहवाग ने शो में साढ़े 12 लाख रुपये जीते. आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हिमा दास का बचपन काफी गरीबी में बिता था. उनके पास रेस वाले जूते भी नहीं हुआ करते थे, लेकिन बाद में अपने खेल से उन्‍होंने न केवल नाम कमाया बल्कि आज वह एडिडास जैसी स्‍पोर्ट्स का सामान बनाने वाली कंपनी की ब्रैंड एंबेसेडर भी हैं.
हिमा दास अभी पीठ की चोट के चलते रेसिंग ट्रैक से दूर हैं. उन्‍होंने केबीसी में बताया कि वह जल्‍द ही इस चोट से उबर जाएंगी और वापसी करेंगी. अगले साल टोक्‍यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में जगह बनाने की तैयारी करेंगे. हिमा दास पिछले दिनों यूरोप में तैयारी कर रही थीं और वहां उन्‍होंने कुछ ही दिनों में कई गोल्‍ड मेडल जीते थे.
टोक्यो ओलिंपिक को लेकर हिमा दास से देश को काफी उम्मीदें हैं. (फाइल फोटो)
अपने परिवार की बात होने पर हिमा दास ने बताया कि उनकी मां बीमार थी लेकिन वह उनके पास नहीं थीं, क्‍योंकि वह देश के लिए बाहर गई हुई थी. वह इंडिया का नाम ऊंचा करना चाहती थी इसलिए खेल रही थी. पीछे मां बीमारी से जूझ रही थी. ऐसा कहते हुए वह रोने लगीं. यह देखकर सहवाग और बिग बी भी इमोशनल हो गए.
हिमा दास ने बताया कि वह खेल की दुनिया में इंडिया का तिरंगा लहराना चाहती हैं. जब भी उन्‍हें इंडिया का नाम सुनाई देता है तो काफी गर्व होता है. इस दौरान हिमा दास ने अमिताभ बच्‍चन से पूछा कि आप इस उम्र में इतना काम कैसे कर लेते हैं तो बिग बी झेंप गए, लेकिन बाद में संभलते हुए उन्‍होंने कहा कि काम करते रहने से प्रेरणा मिलती है. वहीं सीनियर बच्‍चन ने भी खेल से जुड़ा एक वाकया बताया कि जब पीटी ऊषा 1984 के लॉस एंजिल्‍स ओलिंपिक खेलों में फाइनल में हिस्‍सा ले रही थीं तब वे स्‍टेडियम में मौजूद थे. पूरे स्‍टेडियम में केवल दो ही भारतीय थे

Comments

Popular posts from this blog

नास्तिक -चार्वाक ऋषि -- जगत सत्यम ब्रह्म मिथ्या!!

 4 नास्तिक -चार्वाक ऋषि -- जगत सत्यम ब्रह्म मिथ्या!!                  नास्तिक दर्शन भारतीय दर्शन परम्परा में उन दर्शनों को कहा जाता है जो वेदों को नहीं मानते थे। भारत में भी कुछ ऐसे व्यक्तियों ने जन्म लिया जो वैदिक परम्परा के बन्धन को नहीं मानते थे वे नास्तिक कहलाये तथा दूसरे जो वेद को प्रमाण मानकर उसी के आधार पर अपने विचार आगे बढ़ाते थे वे आस्तिक कहे गये। नास्तिक कहे जाने वाले विचारकों की तीन धारायें मानी गयी हैं - चार्वाक, जैन तथा बौद्ध। . चार्वाक दर्शन एक भौतिकवादी नास्तिक दर्शन है। यह मात्र प्रत्यक्ष प्रमाण को मानता है तथा पारलौकिक सत्ताओं को यह सिद्धांत स्वीकार नहीं करता है। यह दर्शन वेदबाह्य भी कहा जाता है। वेदबाह्य दर्शन छ: हैं- चार्वाक, माध्यमिक, योगाचार, सौत्रान्तिक, वैभाषिक, और आर्हत। इन सभी में वेद से असम्मत सिद्धान्तों का प्रतिपादन है। चार्वाक प्राचीन भारत के एक अनीश्वरवादी और नास्तिक तार्किक थे। ये नास्तिक मत के प्रवर्तक बृहस्पति के शिष्य माने जाते हैं। बृहस्पति और चार्वाक कब हुए इसका कुछ भी पता नहीं है। बृहस्पति को चाणक्य न...

बौद्धों को मध्ययुगीन भारत में "बुद्धिस्ट-वैष्णव" (Buddho-Vaishnavas) क्यों बनना पडा था|

 बौद्धों को मध्ययुगीन भारत में "बुद्धिस्ट-वैष्णव" (Buddho-Vaishnavas)  क्यों बनना पडा था| अनेक लोग यह मानते हैं कि, सम्राट हर्षवर्धन और बंगाल के पाल सम्राटों के बाद भारत से बौद्ध धर्म खत्म हुआ था, लेकिन यह गलत है| मध्ययुगीन काल में भारत से बौद्ध धर्म खत्म नहीं हुआ था, बल्कि वह प्रछन्न वैष्णव धर्म के रूप में जीवित था|  ब्राम्हणों ने बौद्ध धर्म के खिलाफ भयंकर हिंसक अभियान सम्राट हर्षवर्धन की मृत्यु (सन 647) के बाद चलाया था| बौद्धों का खात्मा करने के लिए पाशुपत और कापालिक जैसे हिंसक शैव पंथ बनाए गए थे| आदि शंकराचार्य खुद शैव पंथी था और उसने बौद्ध विहारों पर कब्जा करने के लिए ब्राम्हणवादी साधुओं की खास सेना बनवाई थी, ऐसा प्रसिद्ध इतिहासकार तथा संशोधक जियोवान्नी वेरार्डी ने बताया है|  हिंसक शैवों ने बुद्ध के स्तुपों को और सम्राट अशोक के शिलास्तंभों को हिंसक युपों में तब्दील कर दिया था, जहाँ पर शेकडो प्राणियों की बलि दी जाती थी और बुद्ध के अहिंसा तत्व का खुलेआम विरोध किया जाता था| कुछ यज्ञों के युपों पर आज भी नीचे बुद्ध की मुर्ति दिखाई देती है| शैवों और बौद्धों के बीच चले ...

डॉ_अंबेडकर_और_करपात्री_महाराज

*डॉ_अंबेडकर_और_करपात्री_महाराज* *बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जब हिन्दू कोड बिल तैयार करने में लगे थे तब बनारस/कांशी के सबसे बड़े धर्मगुरु स्वामी करपात्री महाराज उर्फ हरिनारायण ओझा उर्फ हरिहरानन्द सरस्वती, जिन्होंने 'अखिल भारतीय रामराज्य परिषद' नामक एक राजनैतिक दल की स्थापना की थी जिसने 1952 में लोकसभा के प्रथम आम चुनाव में 03 सीटें जीतीं थी, ने बाबासाहेब को बहस करने की चुनौती दे डाली।*  *करपात्री ने कहा, "डॉ0 अम्बेडकर एक अछूत हैं वे क्या जानते हैं हमारे धर्म के बारे मे, हमारे ग्रन्थ और शास्त्रों के बारे में, उन्हें कहाँ संस्कृत और संस्कृति का ज्ञान है ? यदि उन्होंने हमारी संस्कृति से खिलवाड़ किया तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।"*  *करपात्री महाराज ने डॉ0 अम्बेडकर को इस पर बहस करने हेतु पत्र लिखा और निमंत्रण भी भेज दिया।*  *उस समय करपात्री महाराज दिल्ली में यमुना के किनारे निगम बोध घाट पर एक आश्रम में रहते थे।*  *बाबासाहेब बहुत शांत और शालीन स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने आदर सहित करपात्री महाराज को पत्र लिखकर उनका निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि ...