प्रवीण कुमार जाटव यूपी पुलिस में कांस्टेवल बागपत जिले के टिकरी चौकी में तैनात था सुबह इसकी चौकी इंजार्ज ने गोली मारकर हत्या कर दी
प्रवीण कुमार जाटव यूपी पुलिस में कांस्टेवल के पद पर बागपत जिले के टिकरी चौकी में तैनात था, सुबह इसकी चौकी इंजार्ज ने गोली मारकर हत्या कर दी।
और मारने के डेढ़ घण्टे के बाद पूरी तरह से प्लानिंग बनाकर इसको आत्महत्या का नाम दे दिया गया। चौकी के अंदर रूम में खाना खाते हुए ( ढाई रोटी ही खा पाया था, तीसरी रोटी पूरी नही खाई थी,) चौकी इंचार्ज ने अपनी पुरानी रंजिश के चलते खाना खाते समय कनपटी पर दो गोलियां मारी।
गोली मारने के बाद भी इसको किसी अस्पताल में भर्ती नही किया गया, बल्कि चौकी के उस रूम का दरवाजा बंद कर दिया , और चौकी इंचार्ज फरार हो गया। इसके बाद भी किसी ने इसको अस्पताल नही पहुंचाया। बल्कि मौत की पूरी तसल्ली होने के बाद, (डेढ़ घण्टे बाद ) घर पर सूचना दी गयी कि, प्रवीण कुमार ने आत्महत्या कर ली हैं। रूम में खाना ऐसे ही पड़ा है, , दूसरी बात अगर कोई व्यक्ति अपनी कनपटी पर गोली मारेगा तो क्या वो पहली गोली मारने के बाद दूसरी गोली मार पायेगा ? जबकि रिवॉल्वर से कान पर सटाकर गोली मारी गयी हैं। बागपत एसपी ने बयान दिया है कि म्रतक ने गम्भीर बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की हैं
जबकि उसे कोई ऐसी बीमारी नही थी। वह मन, मस्तिष्क और शरीर से पूरी तरह फिट था। और अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर रहा था। लेकिन भाइयो इसको इसकी ईमानदारी की ही सजा मिली हैं, इसने पिछले दिनों छुट्टियों पर घर आकर हमे बताया था, की एक दिन हमारी ड्यूटी चेकिंग पर लगी थी, तभी किसी मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल को बैरियर लगाकर हमने कुछ बदमाशो को पकड़ लिया । उनके कब्जे से कुछ कीमती हत्यार मिले। बाद में एसoओo और एसoआईo ने मिलकर इन बदमाशो से एक बड़ी रकम लेकर ऐसे ही छोड़ दिया। और इन सब कांस्टेवलो को 5--5 हजार रुपये दे दिए, प्रवीण कुमार ने इसकी शिकायत कहीं आगे कर दी। जिससे चौकी इंचार्ज तब से ही प्रवीण से रंजिश रखने लगा था, प्रवीण ने गांव में ये भी बताया कि तब से चौकी इंचार्ज परेशान करता हैं और छुट्टी भी नही देता, और छुट्टी मांगने पर गाली गलौच भी करता था। आज खाना खाते हुए किसी बात पर चौकी इंचार्ज ने इसको अपने रिवॉल्वर से कनपटी पे सटाकर 2 गोलिया मारी , और फरार हो गया। एसo आईo को बचाने के लिए बागपत एसo पीo ने म्रतक प्रवीण को बीमारी से ग्रस्त बता दिया, जबकि वह on duty पर था
और मारने के डेढ़ घण्टे के बाद पूरी तरह से प्लानिंग बनाकर इसको आत्महत्या का नाम दे दिया गया। चौकी के अंदर रूम में खाना खाते हुए ( ढाई रोटी ही खा पाया था, तीसरी रोटी पूरी नही खाई थी,) चौकी इंचार्ज ने अपनी पुरानी रंजिश के चलते खाना खाते समय कनपटी पर दो गोलियां मारी।
गोली मारने के बाद भी इसको किसी अस्पताल में भर्ती नही किया गया, बल्कि चौकी के उस रूम का दरवाजा बंद कर दिया , और चौकी इंचार्ज फरार हो गया। इसके बाद भी किसी ने इसको अस्पताल नही पहुंचाया। बल्कि मौत की पूरी तसल्ली होने के बाद, (डेढ़ घण्टे बाद ) घर पर सूचना दी गयी कि, प्रवीण कुमार ने आत्महत्या कर ली हैं। रूम में खाना ऐसे ही पड़ा है, , दूसरी बात अगर कोई व्यक्ति अपनी कनपटी पर गोली मारेगा तो क्या वो पहली गोली मारने के बाद दूसरी गोली मार पायेगा ? जबकि रिवॉल्वर से कान पर सटाकर गोली मारी गयी हैं। बागपत एसपी ने बयान दिया है कि म्रतक ने गम्भीर बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की हैं
जबकि उसे कोई ऐसी बीमारी नही थी। वह मन, मस्तिष्क और शरीर से पूरी तरह फिट था। और अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर रहा था। लेकिन भाइयो इसको इसकी ईमानदारी की ही सजा मिली हैं, इसने पिछले दिनों छुट्टियों पर घर आकर हमे बताया था, की एक दिन हमारी ड्यूटी चेकिंग पर लगी थी, तभी किसी मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल को बैरियर लगाकर हमने कुछ बदमाशो को पकड़ लिया । उनके कब्जे से कुछ कीमती हत्यार मिले। बाद में एसoओo और एसoआईo ने मिलकर इन बदमाशो से एक बड़ी रकम लेकर ऐसे ही छोड़ दिया। और इन सब कांस्टेवलो को 5--5 हजार रुपये दे दिए, प्रवीण कुमार ने इसकी शिकायत कहीं आगे कर दी। जिससे चौकी इंचार्ज तब से ही प्रवीण से रंजिश रखने लगा था, प्रवीण ने गांव में ये भी बताया कि तब से चौकी इंचार्ज परेशान करता हैं और छुट्टी भी नही देता, और छुट्टी मांगने पर गाली गलौच भी करता था। आज खाना खाते हुए किसी बात पर चौकी इंचार्ज ने इसको अपने रिवॉल्वर से कनपटी पे सटाकर 2 गोलिया मारी , और फरार हो गया। एसo आईo को बचाने के लिए बागपत एसo पीo ने म्रतक प्रवीण को बीमारी से ग्रस्त बता दिया, जबकि वह on duty पर था
Comments
Post a Comment