Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

यशवंतराव ने बचपन से ही देखा कि किस तरह उसके पिता अपने परिवार को नज़र अंदाज़ करके दलितो के उत्थान के लिये प्रयासरत थे.

आप मे से ज्यादातर लोग बाबासाहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ( 1891-1956) को जानते होंगे पर आपने कभी उनके पुत्र यशवंतराव अम्बेडकर (1912-1977) का नाम नही सुना होगा......  इसका कारण यह है कि यशवंतराव अम्बेडकर ने स्वयम को बहुजन आंदोलन से अलग रखा....वो अपने पिता से खिन्न थे और घर मे पिता पुत्र के बीच बहुत विवाद होते थे...... 1935 मे माता  रमाबाई की म्रत्यु के बाद विवाद इतना बढा कि बाबा साहब दुखी हो गये और फिर  उन्होने यशवंतराव जी को व्यस्त रखने  के लिये के लिये उनके नाम पे  एक निजी प्रिंटिंग प्रेस खोल दिया.... उस प्रिंटिंग प्रेस के संचालन मे यशवंतराव जी ने स्वयम को  पुरी तरह झोंक दिया और  दूसरे घर मे रहने लगे... आखिर क्या वजह थी कि बाबा साहब का एकमात्र पुत्र  यशवंतराव अम्बेडकर उनसे नफरत करता था ? वजह जान के आप भी मानने लगोगे कि यशवंतराव अम्बेडकर का गुस्सा ज़ायज़ था और वो सच बोलता थे... बाबासाहेब का विवाह 1907 मे हुआ था और विवाह के 5 वर्ष बाद 1912 मे यशवंतराव अम्बेडकर जी पैदा हुये थे..... यशवंतराव ने अपनी आंखो के सामने अपने तीन भाईयो गंगाधर,रामादेश...

मुंबई के कुर्ला में ट्विटर ऑफिस पर भीम आर्मी पहुंची

मुंबई के कुर्ला में ट्विटर ऑफिस पर भीम आर्मी पहुंची आज भीम आर्मी मुंबई की टीम ने पूरा दिन जातिवादी @TwitterIndia के ऑफिस को बंद करके रखा और काम नही होने दिया। टीम शाम को ऑफिस से बाहर निकली उनको एक दिन का समय दिया है ओर कहा वरना परसों को ट्विटर के मुंबई और दिल्ली दोनों ऑफिस पर तालेबंदी कर दी जाएगी। ट्विटर इंडिया के मुंबई ऑफिस में #BhimArmy के डेलिगेशन के साथ वार्ता करते ट्विटर के अधिकारी. आज ट्विटर के मुंबई ऑफिस में कोई काम नहीं हो पाया. भीम आर्मी के कार्यकर्ता वहां लगातार मौजूद रहे. ट्विटर ने 24 घंटे के अंदर सुधार करने का वादा किया है.  भीम आर्मी की ट्विटर के अधिकारियों के साथ दूसरे चरण की मीटिंग शुरू होने पर ट्विटर के अधिकारियों ने अपनी गलती मानी। दिलीप मंडल ने बताया कि  ए भाई @TwitterIndia, पागल हो गए हो क्या? प्रो @ratanlal72 ने  अपने टीचर के लिए ब्लड डोनेशन की अपील की थी. सहमति से नंबर शेयर किया. उसे बहाना बना आपने दलित चिंतक डॉ. रतन लाल पर कलरोक लगा दी. दंगाइयों और नफरती चिंटुओं पर कभी लगाई पाबंदी? #RemoveBlueTickOfDilipMandal ट्रै...

प्रवीण कुमार जाटव यूपी पुलिस में कांस्टेवल बागपत जिले के टिकरी चौकी में तैनात था सुबह इसकी चौकी इंजार्ज ने गोली मारकर हत्या कर दी

प्रवीण कुमार  जाटव यूपी पुलिस में कांस्टेवल के पद पर  बागपत जिले के  टिकरी चौकी  में तैनात था,  सुबह  इसकी  चौकी इंजार्ज ने गोली मारकर हत्या कर दी।   और मारने के डेढ़ घण्टे के बाद पूरी तरह से प्लानिंग बनाकर  इसको  आत्महत्या का नाम दे दिया गया। चौकी के अंदर रूम  में खाना खाते हुए ( ढाई रोटी ही खा पाया था, तीसरी रोटी पूरी नही खाई थी,) चौकी इंचार्ज ने अपनी पुरानी रंजिश के चलते खाना खाते समय  कनपटी पर दो गोलियां मारी। गोली मारने के बाद भी इसको किसी  अस्पताल में भर्ती नही किया गया, बल्कि चौकी के उस रूम का दरवाजा बंद कर दिया , और चौकी इंचार्ज फरार हो गया। इसके बाद भी किसी ने इसको अस्पताल नही पहुंचाया। बल्कि मौत की पूरी तसल्ली होने के बाद, (डेढ़ घण्टे बाद ) घर पर सूचना दी गयी कि, प्रवीण कुमार ने आत्महत्या कर ली हैं।   रूम में खाना ऐसे ही पड़ा है, , दूसरी बात अगर कोई व्यक्ति अपनी कनपटी पर गोली मारेगा तो क्या वो पहली गोली मारने के बाद दूसरी गोली मार पायेगा ?  जबकि रिवॉल्वर  से कान पर सटाकर गोली मारी गयी ...

KBC 11 में अमिताभ बच्‍चन, सहवाग के सामने रो पड़ीं हिमा दास, कहा- मां बीमार थी और मैं देश के लिए खेल रही थी

KBC 11 में अमिताभ बच्‍चन, सहवाग के सामने रो पड़ीं हिमा दास, कहा- मां बीमार थी और मैं देश के लिए खेल रही थी अमिताभ बच्‍चन की मेजबानी वाले इस शो में हिमा दास (Hima Das) केबीसी कर्मवीर (KBC Karmveer) एपिसोड के तहत नजर आईं. इसमें उन्‍होंने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ मिलकर पैसे भी जीते और अपने करियर के बारे में भी बात की. Bhimarmyno1 November 2, 2019, 9:27 AM IST मुंबई.  युवा ए‍थलीट हिमा दास (Hima Das) शुक्रवार को दुती चंद (Dutee Chand) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ कौन बनेगा करोड़पति 11 में शामिल हुईं. अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की मेजबानी वाले इस शो में वह केबीसी (KBC) कर्मवीर एपिसोड के तहत नजर आईं. इसमें उन्‍होंने सहवाग के साथ मिलकर पैसे भी जीते और अपने करियर के बारे में भी बात की. हिमा, दुती और सहवाग ने शो में साढ़े 12 लाख रुपये जीते. आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हिमा दास का बचपन काफी गरीबी में बिता था. उनके पास रेस वाले जूते भी नहीं हुआ करते थे, लेकिन बाद मे...

कमलेश का बेटा बोला- हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं, NIA करे जांच, कहीं निर्दोषों को ना फंसाया जा रहा हो

कमलेश का बेटा बोला- हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं, NIA करे जांच, कहीं निर्दोषों को ना फंसाया जा रहा हो October 19, 2019 एक तरफ कमलेश तिवारी की हत्या को योगी सरकार और पूरा प्रशासन आईएसआईएस से तार जोड़ने में लगा हुआ है। लेकिन कमलेश के परिवार वाले बीजेपी नेता पर हत्या का आरोप लगाते हुए योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। मृतक कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) के बेटे सत्यम तिवारी ने आज शनिवार को कहा है कि, ” हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं है। NIA से जांच करवाई जाए। ऐसा ना हो निर्दोष लोगों को फँसाया जा रहा हो।” #सीतापुर : कमलेश तिवारी के बेटे का बयान- हमें प्रशासन के ऊपर भरोसा नहीं है. #KamleshTiwariMurder — UttarPradesh.(@WeUttarPradesh) October 19, 2019 वहीं कमलेश तिवारी की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगते हुए कहा कि, “योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके बेटे को मरवा दिया। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी के चलते योगी और बीजेपी की दाल नहीं गल रही थी इसलिए एक बीजेपी नेता के जरिए मेरे बे...

CRPF कॉन्स्टेबल खुशबू चौहान के भाषण पर विवाद

khushboochouhan जवाब By_Bheemarmyno1news नई दिल्ली,  9 October, 2019 इसी प्रतियोगिता में दिया गए एक और भाषण का वीडियो सामने आया है, जिसमें असम रायफल्स में रायफलमैन बलवान सिंह भी इसी मुद्दे पर बोल रहे हैं. लेकिन उनके तर्क पूरी तरह से अलग हैं और अपने संबोधन में कहा कि बहादुरी मारने में नहीं किसी को बचाने में है.   खुशबू चौहान Vs बलवान सिंह CRPF कॉन्स्टेबल खुशबू चौहान के भाषण पर  मानवाधिकार नियमों को दिए तर्क पर विवाद अब सामने आया जवान बलवान सिंह का वीडियो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वारा 27 सितंबर को आयोजित किए गए मानवाधिकार पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिए गए CRPF कॉन्स्टेबल खुशबू चौहान के भाषण ने काफी सुर्खियां बटोरीं. उनके भाषण पर एक बहस भी हुई, किसी ने तारीफ की और किसी ने आलोचना. इसके बाद में CRPF को सफाई भी देनी पड़ी. अब इसी प्रतियोगिता में दिया गए एक और भाषण का वीडियो सामने आया है, जिसमें असम रायफल्स में रायफलमैन बलवान सिंह भी इसी मुद्दे पर बोल रहे हैं. लेकिन उनके तर्क पूरी तरह से अलग हैं और अपने संबोधन में कहा कि बहादुरी किसी ...

पुष्पेंद्र यादव पर झांसी पुलिस ने किया फर्जी एनकाउंटर

23 बर्ष के नौजवान पुष्पेंद्र यादव को झांसी पुलिस के द्वारा माफिया बात कर फ़र्ज़ी एनकाउंटर कर दिया जिसपे आज तक एक भी FIR तक दर्ज नही और उनका बड़ा भाई देश की सेवा CISF में है 

मंदिर से पैसा चोरी पर बच्ची को ‘जेल’ और इंस्पेक्टर सुबोध के हत्यारोपी को ‘बेल’, ये न्यू इंडिया।

मंदिर से पैसा चोरी पर बच्ची को ‘जेल’ और इंस्पेक्टर सुबोध के हत्यारोपी को ‘बेल’, ये न्यू इंडिया है! By   BABU gautam  - October 5, 2019 पिछले दिनों बुलंदशहर हिंसा और इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी योगेश राज को हैरतअंगेज तरीके से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। अब बजरंग दल के नेता योगेश राज के जिसपर हिंसा भड़काने और सुबोध सिंह को मारने के पर्याप्त सबूत है उसकी जमानत का आदेश बिना किसी अप्पति के बीते गुरुवार शाम जेल पहुंच गया, जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में योगेश राज समेत कई आरोपियों पर राजद्रोह की धारा भी लगी है। योगी सरकार ने राजद्रोह की धारा लगाने की अनुमति दी थी, मगर अब उनमें से कई लोगों को जमानत दे दी गई है।

भगत सिंह के खिलाफ लड़ने के लिए वकालत की

*राष्ट्र भक्ति का एक सबूत यह भी है कि *सरदार भगत सिंह जी की पैरवी मुस्लिम वकील आसफ अली ने की थी *और नागपुरियों के परम मित्र सूर्य नारायण शर्मा उनको फांसी दिलाने के लिए अंग्रेज़ों के वकील थे by*BABU GAUTAM

Babu gautam

Babu gautam

BABU GAUTAM

BABU GAUTAM BHEEM ARMY 

Babu gautam

Babu gautam. Bheem Army Ludhiana Punjab