कमलेश का बेटा बोला- हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं, NIA करे जांच, कहीं निर्दोषों को ना फंसाया जा रहा हो October 19, 2019 एक तरफ कमलेश तिवारी की हत्या को योगी सरकार और पूरा प्रशासन आईएसआईएस से तार जोड़ने में लगा हुआ है। लेकिन कमलेश के परिवार वाले बीजेपी नेता पर हत्या का आरोप लगाते हुए योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। मृतक कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) के बेटे सत्यम तिवारी ने आज शनिवार को कहा है कि, ” हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं है। NIA से जांच करवाई जाए। ऐसा ना हो निर्दोष लोगों को फँसाया जा रहा हो।” #सीतापुर : कमलेश तिवारी के बेटे का बयान- हमें प्रशासन के ऊपर भरोसा नहीं है. #KamleshTiwariMurder — UttarPradesh.(@WeUttarPradesh) October 19, 2019 वहीं कमलेश तिवारी की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगते हुए कहा कि, “योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके बेटे को मरवा दिया। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी के चलते योगी और बीजेपी की दाल नहीं गल रही थी इसलिए एक बीजेपी नेता के जरिए मेरे बे...